पलों की कीमत

तुम्हारी यारी ने जो दिया मुझे, उसके बदले

तुम माँगो तो सारा फलक तुम्हारा,

और चाहो तो सारा संसार भी।

जहाँ की सारी दौलत लगा दूँ,

तो भी मोल ना ले सकूँ।

कोई खोई हुई उन पलों का कीमत तो बता दें।

- Hershey

Comments

Popular Posts